बेटी देख रही है फैशन मैगजीन में
लेटेस्ट डिजाइन किया हुआ परिधान
अपने लिए
उसको साबित करना है
लड़कियों के बीच अपने आप को
पत्नी देखती है टी वी पर खाना खजाना
चौंका देगी अबकी बार सबको
किटी पार्टी में नयी डिश खिलाकर
और साबित हो जाएगा
उसका वजूद
बेटा सर्च कर रहा है
धाँसू वेबसाइट
ताकि दोस्त फिर न कह सकें
कहीं भी नहीं
कुछ भी नहीं वह
इस भूमण्डल में
और मैं ढूँढ रहा हूँ ----
कोई कोरा अछूता मुद्दा
शहर, बाजार, स्त्री-दलित प्रश्नों से इतर
कोई नया विषय
जिस पर लिख सकूँ
कुछ धमाकेदार
और साबित कर पाऊँ खुद को
अनियतकालीन प्रवाह के खिलाफ